Wednesday, 30 December 2015




http://remixgaana.com/

              Free Mobile Ringtones|Free HD Video |Bollywood HD Video | New Mp3 Song


** New Year Special Download (2016) ** Ringtones | Wallpapers | mp3 song | HAPPY NEW YEAR 2016 SMS

Friday, 14 August 2015

Independence Day

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।एक से करता नहीं क्यों दूसरा कुछ बातचीत,देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल में है ।रहबरे-राहे-मोहब्बत रह न जाना राह में Iलज्जते-सेहरा-नवर्दी दूरि-ए मंजिल में है ।यूँ खड़ा मकतल में कातिल कह रहा है बार-बारक्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है?ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसारअब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमाँ,हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।खींच कर लाई है सबको कत्ल होने की उम्मींद,आशिकों का आज जमघट कूंच-ए-कातिल में है ।सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।है लिये हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधरऔर हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधरखून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में हैसरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैहाथ जिनमें हो जुनून कटते नहीं तलवार सेसर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार सेऔर भडकेगा जो शोला-सा हमारे दिल में हैसरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैहम तो निकले ही थे घर से बांधकर सर पे कफ़नजाँ हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदमजिंदगी तो अपनी मेहमाँ मौत की महफ़िल में हैसरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैदिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाबहोश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आजदूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में हैसरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

Sunday, 1 March 2015

BnArtGallery,


 muje to bas mere jesa bananahe

khud yaki hota nahi jisko apni manjil ka |

uski rah kpattar kabhi rasta nahi dete  |

Wednesday, 18 February 2015

batrfiry


 we learn something from everyone who passes through our lives ...some lessons are painful
 some are painless...but all are priceless


 Zindagi sirf muhabbbat nahi, kuch aur bhi hai,
Zulf-o-rukhsaar ki jannat nahi, kuch aur bhi hai. 
Bhook aur pyaas ki maari hui iss duniya mein,
Ishq hi ek haqeeqat nahi, kuch aur bhi hai.

Monday, 16 February 2015

jay shiv sankar

   
   हर वर्ष फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान शिवलिंग स्वरूप में प्रकट हुए थे। यह खास मौका है कि जब भक्त महादेव की विशेष पूजन कर उनकी कृपा पा सकते हैं। भगवान शिव का पूरा जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। इनके जीवन चरित्र से हमें जीवन के कई अनमोल सूत्र मिलते हैं। शिव की आराधना सबसे सरल व सीधी मानी जाती है। भगवान शिव भक्तों पर कृपा करने को बहुत ज्यादा उन्हें इंतजार नहीं करवाते हैं।

maha shivratri


   वस्त्रादि अलंकारों से रहित अंग में राख (भभूत) लपेटने का अर्थ यह है कि योगी ने अपनी ऊर्जा को अपने शरीर में ही रमा लिया। नतीजतन वह इतना स्वस्थ और सुन्दर दिखाई देता है कि उसे बाह्य अलंकारों की आवश्यकता ही नहीं।

शिव चरित की कुछ प्रसिद्ध घटनाएं हैं। एक कथा के अनुसार गंगा विष्णु का वह पादोदक है जिसे ब्रह्मा ने वामन रूपी विष्णु के चरण धोकर अपने कमंडल में भर लिया।

भगीरथ के पूर्वजों को शाप से मुक्त करने के लिए उस पादोदक यानी गंगा को शिव जी ने मृत्युलोक में भेजा। भगीरथ के पूर्वज उन मनुष्यों के प्रतीक है जो अपने कुसंस्कारों के कारण इतने पतित हो चुके है कि उनके उद्धार के लिए प्रचंड तप पुरुषार्थ की जरूरत हुई। ज्ञान की उस गंगा का अवतरण करने का सामर्थ्य किसी अन्य में नहीं था यह केवल शिव जैसी कल्याणकारी सत्ता द्वारा ही संभव है।